प्रदेश 2 की सरकार सप्तरी के मलेठ में 70 गरीब दलित परिवार के लिए बनाएगा आवास

माला मिश्रा जनकपुर । प्रदेश नम्बर 2 का मुख्यमंत्री तथा मंत्रिपरिषद कार्यालय के द्वारा होली त्यौहार के उपलक्ष्य में सप्तरी जिला के मलेठ, राजबिराज के गरीब दलित परिवार के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन टेंडर बोल पत्र जारी किया है।
राष्ट्रीय इंजीनियर संघ का केंद्रीय अध्यक्ष व सि .डि. ई इंजीनियर भगवान झा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह पहिला चरण है जिसमे गरीब, दलित 70 परिवार के आवास निर्माण कराया जाएगा । मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान का प्रदेश 2 का संयोजक श्री झा ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में प्रदेश के आठ जिलों में गरीब दलित बस्ती का विस्तार होगा । बताया सप्तरी मलेठ में 10 करोड़ के लागत से बनने जा रहे 70 आवास एवं दलित परिसर आगामी 2 आर्थिक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा । प्रदेश सरकार के इस घोषणा से दलित गरीब परिवार के लोगो मे खुशी का माहौल है ।