इंजिनियर एसोसिएसन: सि डी ई भगवान झा के नेतृत्व में संयुक्त उम्मीदवारी
हिमालिनी प्रतिनिधि जनकपुर । जसपा का जनसंगठन राष्ट्रिय इंजिनियर संघ तथा सत्तारूढ़ नेकपा एमाले का जनसंगठन प्रोग्रेसिभ इंजिनियरिंग एसोसिएसन के बीच आगामी वैशाख में होने जा रहे इंजिनियर एसोसिएसन का चुनाव में संयुक्त प्यानल बनाने का सहमति अनुरूप काम शुरू कर दिया है ।
सोमवार को सि डी ई भगवान झा के नेतृत्व प्रदेश 2 मे संयुक्त उम्मीदवारी दिया गया।श्री झा का प्रस्तावक वरिष्ठ इंजिनीयर महादेव मंडल थे । इस मौके पर दोनो संगठन के पदाधिकारी जसपा आवद्ध उपाध्यक्ष सुशील झा , सचिव द्वय भवेश मिश्र, सूरज साह तथा नेकपा एमाले समर्थक संगठन के इंजीनियर रमण कोइराला , ललित साह , आशीष साह , कल्याण गौतम सहित अन्य सैकड़ो इंजिनियर मौजूद थे ।
सि डी ई श्री झा का प्रदेश 2 में सामाजिक क्षेत्र हो या विकास प्रशिद्ध अभियंता के रूप में पहचान है जिसकारण से इस प्यानल का जीत सुनिश्चित बताया जाता है ।