नेपालगन्ज में साहू समाज समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम
नेपालगन्ज (बाँके) पवन जायसवाल, चैत्र २३ गते । बाँके के नेपालगन्ज में साहू समाज समिति जिल्ला कार्य समिति ने चैत्र २१ गते होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था ।
नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नंं–५ स्थित साहू समाज समितिद्वारा निर्मित श्रीराधा कृष्ण मन्दिर में रहा साहू समाज समिति का धर्मशाला में चैत्र २१ गते शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
वह कार्यक्रम में साहू समाज समितिद्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में साहू समाज समिति जिला कार्यसमिति के अध्यक्ष हंशराम साहू के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था ।
वह कार्यक्रम समाज के हरिलोचन शाहद्वारा सञ्चालित कार्यक्रम में कशौंधन बैश्य समाज के उपाध्यक्ष राम कुमार बैश्य, समिति के उपाध्यक्ष बिमल कुमार साहू, वरिष्ठ सल्लाहकारों में हरिनारायण साहू, अधिवक्ता तथा समिति के कानूनी सल्लाहकार रामनाथ साहू, सदस्यों में बाबुराम साहू(पेन्टर), हरिष गूुप्ता (साहू), राम नरेश तेली, सूरज साहू, प्रहलाद साहू (पे्रमलाल), मेडईलाल साहू, ओमकार साहू, सीताराम साहू, समाजसेवी माधवराम वर्मा, कैलाशनाथ साहू, मनोरानी साहू, अमरनाथ साहू, राजेन्द्र शाह, (सिरहा), राम प्रताप शाह, पवन जायसवाल लगायत लोगों ने होली मिलन की अवसर पर अपनी अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त किया था ।
यसी तरह वह होली मिलन कार्यक्रम में सहभागी हुये स्वजातीय बन्धु, तथा अतिथि, लगायत लोगों ने एक आपस में अबीर की टीका लगाकर शुभकामना व्यक्त किया था । उसी अवसर पर सहभागी महानुभावों ने श्रीराधा कृष्ण मन्दिर के लिये यथाशक्ति सहयोग भी किया था ।