माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा “सखी एक्सपो 2021” का आयोजन
हिमालिनी प्रतिनिधि बिराटनगर ।अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की ‘महिला अधिकार उत्थान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण समिति’ ने “सखी एक्सपो 2021” नाम के साथ 3D वर्चुअल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जिसने इतिहास रचते हुए विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एशिया हेड, डॉ. मनीष जी विष्नोई जी ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बतलाया अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा 16 से 24 अप्रैल 2021 के दौरान आयोजित यह ट्रेड फेयर अपने आप में अनूठा था क्योंकि यह किसी महिला संगठन द्वारा आयोजित दुनिया का पहला वर्चुअल ट्रेड फेयर था अतः इसे First Virtual Trade Fair Organized By Women Organization शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।
एक्सपो की प्रोजेक्ट हेड नेपाल से श्रीमती गिरिजा सारडा ने बतलाया कि वर्चुअल ट्रेड फेयर का उद्घाटन भारत के लोक सभा स्पीकर श्री ओम बिड़ला जी ने 14 अप्रैल को किया था एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा “देश मे महिलाए आत्मनिर्भर बनेगी तो देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। माहेश्वरी समाज का कोरोना के इस दौर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का यह अच्छा प्रयास है। देश में महिलाओं ने हर क्षेत्र में कीर्तिमान हासिल किए है”। श्री बिरला जी की बात को सत्य साबित करते हुए आज अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की महिला अधिकार उत्थान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण समिति ने गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है।
देश में पहली बार किसी भी महिला संगठन द्वारा एक 3D वर्चुअल एक्सपो जो कि 360 डिग्री इन्वायरमेंट पर क्रिएट करते हुए, आयोजित किया गया। 100 स्टॉल का लक्ष्य लेकर शुरू किए गए इस एक्सपो में 130 से अधिक स्टाल ने भाग लिया। नेपाल, सिंगापुर, लन्दन, भारत, बहरीन इत्यादि देशों के स्टाल इस एक्सपो में थे
महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु इस एक्सपो में ना सिर्फ स्टाल लगाए गए बल्कि ऑडिटोरियम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपना एक अलग स्थान हासिल कर चुकी महिलाओं को बुलाया गया और उनके अनुभव का फायदा उठाकर हमारी महिलाएं तथा युक्तियां उनसे प्रेरणा पा सके इस उद्देश्य से एक वेब सीरीज का निर्माण किया गया है। ऑडिटोरियम के माध्यम से सभी महिलाओं को प्रेरित करने के लिए सिस्टर शिवानी जी, सहर लतीफ जी, मोनिका पंपलिया जी, सीमा तापड़िया जी, तूलिका तलवार जी, सुनीता तलवार जी, शोभा इंडाणी जी, डॉली जैन जी एवं अवनी बियानी जी जैसी भारत की सशक्त महिलाओं से रूबरू करवाया गया।
इस एक्सपो में महिलाओ ने अपने द्वारा निर्मित या दूसरी कंपनियों द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट्स या सेवाओं की खरीद-बिक्री की तथा एक दूसरे के साथ रिलेशन बिल्डिंग भी की जिससे भविष्य में माहेश्वरी समाज के अंतर्गत समाज के ही लोगों के साथ व्यापार करते हुए उचित मूल्यों पर रॉ मैटेरियल तथा खरीद बिक्री का कार्य किया जा सके। एक्सपो का एक उद्देश्य यह भी रहा है कि महिलाओं को वर्चुअल ट्रेडिंग के लिए ट्रेनिंग दी जा सके। आज कोविड-19 की महामारी के दौरान वर्चुअल वर्ल्ड एक बड़ी अपॉर्चुनिटी के रूप में उभर कर आया है आज जब सब लोग ऑनलाइन खरीद बिक्री में विश्वास रख रहे हैं तब हमें चाहिए कि इस मौके को भरपूर फायदा उठाते हुए हम अपने आप को वर्चुअल वर्ल्ड में फिट करने की कोशिश करें। इस एक्सपो के माध्यम से जो ट्रेनिंग हुई उससे फायदा लेकर भविष्य में फ्लिपकार्ट, स्नैपडील ऐमेज़ॉन इत्यादि वर्चुअल प्लेटफार्म पर काम करने में हमारी महिलाएं सक्षम हो सकेंगी।