अन्तर्राष्ट्रिय उडान बन्द होने पर भी भारत से दो उडान जारी, भारत से आने के लिए१३ नाका निर्धारित
काठमाडौं ।
भारत से स्वदेश वापस लौटने वाले नेपाली नागरिक के लिए सरकार ने १३ नाका निर्धारित किया है ।
प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली के अनुसार विदेशी नागरिक के आने जाने के लिए आना जाना बन्द है लेकिन नेपाली नागरिक के लिए १३ नाका खुला रखा गया है।
मन्त्रिपरिषद् के निर्णयअनुसार नेपाल–भारत के पशुपतिनगर, काँकरभिट्टा, मोरङ के रानी, महोत्तरी भिट्टामोड, रौतहट के गौर, पर्सा के वीरगञ्ज, रुपन्देही के बेलहिया, कलिवस्तु के कृष्णनगर, बाँके के जमुनाह, कैलाली के गौरीफन्टा, दार्चुला के पुलघरा, बैतडी के झोलाघाटा और कञ्चनपुर के गड्डाचौकी नाका से मात्र नेपाली को प्रवेश दिया जाएगा ।
गृह मन्त्रालय के एक अधिकारी के अनुसार भारत से आने वाले सभी का एन्टिजेन परीक्षण नेगेटिभ आने के बाद ही सम्बन्धित स्थानीय तह में भेजा जाएगा ।
नेगेटिभ आने के बाद भी १० दिन अनिवार्य होम क्वारेन्टिन में रहना होगा । अन्तर्राष्ट्रिय उडान बन्द होने पर भी भारत से दो उडान जारी रखने का निर्णय किया गया है ।