भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को देश के नाम संबोधन में दो बड़ी घोषणा की। इसमें कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा। इसका देश में जबरदस्त स्वागत हुआ। पक्ष- विपक्ष सभी ने इस घोषणा का स्वागत किया।