Fri. Mar 29th, 2024

bardiya parkसन्दिप कुमार बैश्य , बर्दिया, साउन ८ गते ।सन् २०१७ तक  आधारभुत सरसफाई की सुविधा हरेक नेपालीयो तक पहुचाने  का नेपाल सरकार का राष्ट्रीय लक्ष्य एवं सन् २०१५ तक बर्दिया जिला को खुला सौचक्रिया मुक्त बनाने का जिल्ला के रणनीति कार्ययोजना के मार्गर्दशन अनुरुप  आई.डि.एस., आर आर एन , ईकार्डस नेपाल आर एस एन ,नेपाल रेडक्रस सोसईटी लगायत संस्था सरसफाई के क्षेत्र मे क्रियाशील होकर  काम कर रहे है । बर्दिया के बहुत गा.वि.स. मे  खुला खुला सौचक्रिया मुक्त क्षेत्र घोषण करने का क्रम जारी ही है । अभि तक बर्दिया जिला मे १० गाबिस खुला सौचक्रिया मुक्त क्षेत्र घोषण हो चका है । बर्दिया मे रहे ३१ गाबिस मे ढोढरी ,पदनाहा ,तराताल ,सर्यपटुवा , बगनाहा ,बानियाभार ,नेउलापुर ,ठाकुरद्धरा, खैरिचन्दनपुर और शिवपु्र गाविस खुला दिसामुक्त क्षेत्र हो चका है ।child club, handwashing session.2
जिल्ला स्तरीय खानेपानी सरसफाइ तथा स्वच्छता समन्वय समिति व्दारा अनुगमन  करने बाद ही  गा.वि.स.ओ र्को खुला सौचक्रिया मुक्त क्षेत्र घोषणा करने की  अनुमति मिल पाती है ।
बर्दिया के अधिकाशं गाविस खुला सैचक्रिया मुक्त क्षेत्र घोषणा के अग्रपतिमे है ।
अब बदिर्या के  गोला गबिस एगारहवाँ स्थान मे खुला दिसामुक्त क्षेत्र घोषण होने वाला है ।आई.डि.एसके जिला संयोजक सञ्जय देवकोटा ने यह जानकारी दी  ।
समुदाय मे सरसफई के बारेमे स्थानियबासीयो को  सम्झने का काम आाई.डि.एस करता आ रहा है  ।
इसी तरह समुदाय मे रहे विद्यालय मे सरसफाई सम्वन्धि बिद्यार्थी तथा बालबालिका को  सम्झने के साथ बालबालिकाओ को  हात कैसे धोया जाता है उसे  प्रत्यक्ष दिखाकर धोना सिखाते है विद्यालय स्तर मे इस तरह का काम आर.एस.एन संस्था करता आ रहा है । आर.एस.एन के जिला संयोजक मधु थापा ने यह जानकारी दी ।Sadak Natak
गाविस को   खुला सौचक्रिया मुक्त क्षेत्र घोषणा करते समय गाविस मे कइ प्रकार के सरसफाई सम्वन्धि साँस्कृतीक कार्यक्रम करते है । पहले पहले गड्ढा टोईलेट को भी मान्यता देने का चलन था मगर नेपाल सरकार के योजना अनुसार  अब सीर्फ सुधार हुआ टोईलेट को ही गणना करर्ते  है  और प्रत्येक घर घर मे शौचालय हानेके बाद ही   गाबिस को  खुला सौचक्रिया मुक्त क्षेत्र घोषणा करते है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: