Sun. Oct 13th, 2024

कुश्ती खेल मधेश की शान :-पूर्व मंत्री अड़गरिया


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । कुश्ती मधेश की शान हैं।क्रिकेट के जमाना आने से हम कुश्ती को भूलते जा रहे हैं।हमारे पूर्वज की शान कुश्ती थी।उपयुक्त बातें पूर्व मंत्री तथा सांसद उमा शंकर अड़गरिया ने वुधवार को शहीद नगर पालिका के गोठ कोरलपुर में नव निर्मित शिव मंदिर के निर्माण के अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता को उद्घाटन के अवसर पर कहा।उन्होने कहा की पहले हर गांव में अखाड़ा होता था।नौजवान कुश्ती का अभ्यास करते थे।इससे शरीर मजबूत होता था।लेकिन हमारे धरोहर कुश्ती विलीन की कगार पर है।इसे बचाना होगा।
इस अवसरपर शहीदनगर पालिका के मेयर उदय बरवरिया ने कहा की नगरपालिका की ओर मेयर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इस कुश्ती प्रतियोगिता में नेपाल तथा भारत के नामचीन पहलवान भाग ले रहे है।प्रथम विजेता को रकम के साथ चांदी का गद्दा आयोजक कमिटि की ओर से दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: