ऐपल ने आईफोन का नया वर्जन मंगलवार की रात लॉन्च कर दिया , लेकिन यह आईफोन-5 नहीं है आईफोन-4 s है
नई दिल्ली।। ऐपल ने आईफोन का नया वर्जन मंगलवार की रात लॉन्च कर दिया , लेकिन यह आईफोन-5 नहीं है बल्कि आईफोन-4 s है। यह आईफोन-4 का नया वर्जन है। यह देखने में बहुत हद तक आईफोन-4 की तरह ही है। ऐपल के सीनियर वाइस प्रेजि़डेंट (वर्ल्डवाइड प्रॉडक्ट मार्केटिंग) फिलिफ के मुताबिक यह आईफोन-4 से बेहतर है। इसमें ड्यूल-कोर A 5 चिप लगा हुआ है , जिसे सैमसंग ने बनाया है। इससे ग्रैफिक्स 7 गुना बेहतर होंगे। अब आप मोबाइल गेम को बेहतर ढंग से एन्जॉय कर सकेंगे।
अब तक आए किसी भी आईफोन की तुलना में आईफोन-4 s की बैटरी लाइफ ज्यादा है। एक बार चार्ज करने आप 8 घंटे तक बात कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ म्यूजिक के शौकिन है तो यह बैट्री 40 घंटे तक आपका साथ देगी।ऐपल ने दावा किया है कि आप इसमें ज्यादा तेज डेटा डाउनलोड कर सकते हैं। यह 4जी फोन नहीं है , लेकिन इसकी डेटा डाउनलोडिंग स्पीड 4जी की तरह ही है।
इसके कैमरा की क्वॉलिटी आईफोन-4 से 60 फीसदी बेहतर है। इसमें 8 मेगापिक्सेल कैमरा है। यह तस्वीर खींचने में भी काफी कम समय लेगा। यह सिर्फ 1.1 सेकंड में तस्वीर ले सकता है।