सत्तारुढ़ दलों ने किया स्थानीय चुनाव में एकताबद्ध होकर जाने का निर्णय
काठमांडू, ३१ मार्च । सत्तारुढ़ दलों ने आगामी स्थानीय चुनाव में एकताबद्ध होकर जाने का निर्णय लिया है । प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में आज सम्पन्न ५ दलीय बैठक ने ऐसा निर्णय किया है । बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरकार के प्रवक्ता तथा कांग्रेस नेता ज्ञानेन्द्र बहादुर कार्की ने कहा कि चुनावी तालमेल के लिए प्रदेशस्तरीय, जिला स्तरीय और पालिका स्तरीय समिति निर्माण किया जाएगा ।
नेता कार्की का कहना है कि समिति की ओर से चैत्र २२ गते के प्रतिवेदन प्राप्त होनेवाला है और उसी प्रतिवेदन के आधार पर चुनावी तालेल किया जाएगा । उन्होंने कहा– ‘राष्ट्रीयसभा चुनाव की तरह ही पाँच दल एकताबद्ध होकर स्थानीय चुनाव की सामना करेगी ।’ कार्की ने कहा कि महानगरापलिका में केन्द्र से ही उम्मीदवार संबंधी निर्णय किया जाएगा, नगरपालिका और गांवपालिका के सन्दर्भ में प्रदेश तथा अन्य निकायों को उम्मीदवार चयन की अधिकार दिया जाएगा ।
