Thu. Apr 18th, 2024

SAM_0240नेपालगन्ज,(बाँके)  पवन जायसवाल, कार्तिक १८ गते ।
बाँके जिला में सद्भावना पार्टी निर्वाचन क्षेत्र नं ३ ने कार्तिक १६ गते  शनिवार को नेपालगंज में मोटरसाईकल रैली निकाला ।SAM_0221
वडा नं १, ३, ४, ६, ७, १५ ,११, घरवारी टोल वासियों सैकडौं मोटर साईकल सहभागी रैली के बाद में बाके जिला के  रमवापुर गाव में आयोजित कोण सभा में बोल्ते हुये  क्षेत्र नं ३ के उम्मेदवार डा.जितेन्द महासेठ ने संबिधान निर्माण करने के लियें तीर निशान में मतदान करने के लियें आग्रह किया तथा उन्होंने संबिधान निर्माण और बिकास के लिये सद्भावना पार्टी की ही बहुमत आवश्यक रहने की बात कहते हुयें मत को अनावश्यक जगाह में मत फेके आग्रह किया ।
उम्मेदवार डा.जितेन्द महासेठ सहित के सैकडौं की टोली ने जनमुखी संबिधान और भष्टाचार मुक्त सरकार निर्माण के लियें तीर में मतदान करने के लियें  आग्रह किया बाके जिला सद्भावना पार्टी  अध्यक्ष लक्ष्मीनरायण बार्मा ने  बताया । पहिचान पहिचान और अधिकार सुनिश्चित करने के लियें सद्भावना पार्टी को  बिजय कराने के लियें अग्राह किया उन्हो ने बताया ।SAM_0188
रमवापुर गाव में घरदैलो के क्रम में उस क्षेत्र के जनता ने सद्भावना पार्टी को  मतदान करने के लियें बताते हुयें उन लोगों ने जीतेन्द महासेठ की बिजय  के साथ इस क्षेत्र का बिकास होने में आशा व्यक्त कीया है बताया । उसी क्रम में उम्मेदवार महासेठ मैं इस क्षेत्र का समग्र बिकास तथा धार्मिक, सास्कृतीक क्षेत्रों का प्रवद्धन तथा बिकास के लियें प्रतिबद्ध रहा हू बताया ।SAM_0220
उन्होने हमारी पार्टी ने नेपालगंज को राजधानी और राझा बिमान स्थल को अन्तराष्ट्र«ीय बिमान स्थल के रुप में बिकास करने लगायत की योजना रखा है बताया । इसी तरह निर्वाचन आयोजित कोण सभा में बोल्ते हेयें क्षेत्र नं ४ के उम्मेदवार मोहमद हसन खाँ ने  संविधान निर्माण करने के लिये तीर निशान में मतदान करने के लिये आग्रह किया । क्षेत्र नं. ३ के उम्मेदवार डा.जितेन्द महासेठ ने सद्भावना पार्टी बिगत से उत्पीडित समुदाय के  पक्ष में रही है बतात् हुयें उसी गाबिस में बाहुल्य रहा  मधेशी समुदाय को सद्भावना पार्टी का चुनाव चिन्ह तीर में मतदान करने के लियें आग्रह किया  । सद्भावना पार्टी के.सदस्य राजेश बर्मा पार्टी अध्यक्ष लक्ष्मीनरायण बर्मा, युवा नेता राकेश कुमार भाट सद्भावना पार्टी के केन्द्रीय सल्लहकार आन्नप्रकाश पाण्डेय लगायत की उपस्थित रही थी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: