राष्ट्रीयसभा से सरकार की नीति तथा कार्यक्रम पारित
काठमांडू, २७ मई । संघीय संसद् अन्तर्गत रहा राष्ट्रीयसभा ने आर्थिक वर्ष २०७९–८० के लिए नेपाल सरकार द्वारा प्रस्तुत सरकार की नीति तथा कार्यक्रम को पारित किया है । आज शुक्रबार सम्पन्न राष्ट्रीयसभा बैठक ने उक्त प्रस्ताव को बहुमत से पारित किया ।
नीति तथा कार्यक्रम पारित होने से पूर्व उक्त विषय में सांसदों की ओर से उठाया गया सवालों को लेकर प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा की ओर से कानून, न्याय तथा संसदीय मामिला मन्त्री गोविन्द प्रसाद शर्मा कोइराला ने जबाव दिया है । नीति तथा कार्यक्रम के ऊपर प्रस्तावित संशोधन प्रस्ताव को भी बैठक ने बहुमत से अस्वीकृत किया है ।
राष्ट्रीयसभा की आगामी बैठक जेष्ठ १५ गते अपरान्ह ३ बजे के लिए तय हुआ है ।