वित्त मंत्री शर्मा द्वारा मंत्री पद से इस्तिफा
काठमांडू, ६ जून । वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा ने मन्त्री पद से इस्तिफा दिया है । आर्थिक वर्ष २०७९–०८० के लिए निर्मित बजट तथा बजट की नीति संबंधी व्यवस्था में गैरकानून व्यक्तियों की सहभागिता में संशोधन करने के आरोप में मन्त्री शर्मा के ऊपर बिगत कुछ दिनों इस्तिफा के लिए दबाव दिया जा रहा था । ऐसी ही पृष्ठभूमि में वित्त शर्मा ने आज आयोजित संसद् बैठक को सम्बोधन करते हुए पद से इस्तिफा घोषणा किया ।
वित्त मंत्री शर्मा से इस्तिफा आने से पहले सभामुख अग्निप्रसाद सापकोटा की सक्रियता में शर्मा के ऊपर ११ सदस्यीय संसदीय छानबिन समिति निर्माण हुआ है । संसद् को सम्बोधन करते हुए मन्त्री शर्मा ने कहा कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहा है, उसमें कोई भी सत्यता नहीं है । उनका मानना है कि वह अब पद से हटकर सरकार द्वारा गठित छानबिन समिति को सहयोग करने के लिए तैयार हैं ।