अन्ततः पार्टी परिवर्तन कर बोर्ड अध्यक्ष बन गए अभिनेता भुवन केसी

काठमांडू, २६ जुलाई । नेपाल चलचित्र विकास बोर्ड अध्यक्ष में अभिनेता भुवन केसी नियुक्त हो गए हैं । सोमबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने बोर्ड अध्यक्ष में केसी को नियुक्त करने का निर्णय लिया है । बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए दर्जनों कलाकार आकांक्षी थे । उसमें से पछिली बार १० कलाकारों का नाम सार्वजनिक की गई थी । उसमें से सरकार ने केसी का नाम चयन किया है ।
बोर्ड अध्यक्ष बनने के लिए ही अभिनेता केसी ने राजनीतिक पार्टी परिवर्तन किया है । नेकपा एमाले से आबद्ध केसी बोर्ड अध्यक्ष के लिए ही कुछ दिन पहले नेपाली कांग्रेस प्रवेश किए थे । एमाले में रहते वक्त भी केसी ने बोर्ड अध्यक्ष के लिए प्रयास किया था । लेकिन नहीं हो पाए थे । कांग्रेस प्रवेश करते हुए केसी को बोर्ड अध्यक्ष के रुप में देखा जा रहा था । अन्ततः अनुमान सही साबित हो गया है ।
यद्यपि संचार तथा सूचना प्रविधि मन्त्रालय ने केसी के साथ अरुणकुमार प्रधान, दीपक श्रेष्ठ, नरेशकुमार पौडेल, निर्मलराज ढकाल, मनिष पण्डित, सम्झना उप्रेती रौनियार, सुचित्रा श्रेष्ठ, सुनीलकुमार पोखरेल और सुष्मा कार्की का उम्मेदवार के रुप चयन किया था ।
