वृद्ध नेता निषेध के नाम में परिवर्तन विरोधी हरकत हो रहा हैः प्रचण्ड
काठमांडू, ३० जुलाई । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा है कि वृद्ध नेता निषेध के नाम में परिवर्तन विरोधी शक्ति विभिन्न हरकत में उतर आए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं को गाली देकर समाज को विखण्डन करने की कोशीश भी हो रही है । नेकपा माओवादी केन्द्र सम्पर्क समन्वय समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को आज शनिबार सम्बोधन करते हुए अध्यक्ष प्रचण्ड ने दावा किया है कि कुछ ऐसे समूह हैं, जो युवाओं को गलत राह पर ले जा रहे हैं । उन्होंने आगे कहा– ‘वृद्ध और प्रौढ़ व्यक्तियों के विरुद्ध आवाज उठ रही है, समाज को बिखण्डन किया जा रहा है ।’
अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि समाज निर्माण के लिए युवा, प्रौढ और वृद्धवृद्धा सभी का योगदान रहता है । उन्होंने आगे कहा– ‘सभीका उचित समायोजन से ही राजनीति, समाज और राष्ट्र चलता है । लेकिन वृद्धवृद्धाओं को इन्कार करनेवाला विचार समाज निर्माण के लिए सही नहीं है ।’ स्मरणीय है, पूर्व प्रधानमन्त्रियों को चुनाव में पराजित करने के लिए एक सामाजिक अभियान जारी है, उसी के प्रति संकेत करते हुए अध्यक्ष प्रचण्ड ने ऐसा विचार व्यक्त किया है ।
अध्यक्ष प्रचण्ड को मानना है कि परिवर्तन के विरोधी शक्ति ही ऐसे अभियान संचालन कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा– ‘वृद्ध नेताओं के बहाने परिवर्तन विरोधी शक्ति नेताओं को निषेध कर रहे हैं, कभी युवा तो कभी वृद्ध को निषेध कर समाज को विखण्डन करने की कोशीश हो रही है, यह परिवर्तन विरोधी हरकत है ।’