रविकान्त उपाध्याय के नेतृत्व मे लायन्स भैरहवा लिगेसी स्थापना
हिमालिनी सवाददाता/रूपन्देही, महेश गुप्ता ।
भैरहवा में आज नया लायन्स क्लब का स्थापना हुआ । लायन्स क्लब अफ भैरहवा युथ वर्ष २०२१/२२ के अध्यक्ष सन्तोष शुक्ला ने लायन्स भैरहवा युथ के स्पोन्सर मे लायन्स क्लब अफ भैरहवा लिगेसी का स्थापना हुआ हैं l
लायन्स क्लब अफ भैरहवा लिगेसी के
संस्थापक अध्यक्ष रविकान्त उपाध्याय के उपस्तिथि में क्लब के ब्यानर तले आज शनिबार भैरहवा में एक कार्यक्रम के बीच उद्घाटन किया गया क्लब के संस्थापक प्रथम उपाध्यक्षपद में राजन शुक्ला, द्वितीय उपाध्यक्ष में विनित उपाध्याय, तृतीय उपाध्यक्ष में संजीव कुर्मी, सचिव मे नारायण प्रसाद कोइराला, कोषाध्यक्ष में गणेश न्यौपाने, सह–सचिव में गोविन्द उपाध्याय और सह–कोषाध्यक्ष में विनिता राना और क्लब मेम्बरसिप चेयरपर्सन में आकाश चौधरी, एलसीआई कोर्डिनेटर में कन्हैया प्रसाद कलवार, सर्भिस चेयरपर्सन में अवनिश त्रिपाठी, मार्केटिङ कम्युनिकेशन में हृदयराम गुप्ता, टेमर में श्याम यादव, टेल ट्वीष्टर में प्रभा आचार्य और जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) पद में रबिन्द्र प्रताप गुप्ता और निर्देशक में सन्दिप अग्रहरी, शैलेश उपाध्याय, राजेश चौधरी, सदस्य में अस्मित पोदार, समर पाण्डे, विन्ध्याचल पाल, राजु गुप्ता, अख्तर हुसेन मुसलमान, आशुतोष शुक्ला, निलम थापा, संजय कान्दु, विशाल शाह, अजय पाण्डे, बलराम खरेल, रामसहायक वि.क., मनिष खनाल, रमेश तिमिल्सिना, संजय गुप्ता, वाई.पी. आचार्य और अजय दुवे और क्लब के अनरी एडभाइजर में उमाशंकर पाठक, पंकज गुप्ता और श्रवण पाण्डे, गाइडलाइन में विनोद खरेल, धिरज मल्लिक, एक्सटेन्सन चेयरपर्सन में सन्तोष शुक्ला और अरुण कुमार मिश्रा चयनित हुए लोगो को प्रमुख अतिथि लायन्स क्लब इन्टरनेशनल डिष्ट्रिक ३२५ (पी) के संस्थापक डिष्ट्रिक गनर्भर नवराज न्यौपाने ने क्लब के सम्पूर्ण पदाधिकारी लगायत सदस्य लोगों को कहा की सामाजिक कार्य के लिए नया क्लब को खड़ा कर समाज मे एक पहचान दिलाने का कार्य करेगा लायन्स क्लब अफ भैरहवा लिगेसी ।

कार्यक्रम मे डिष्ट्रिक ट्रेजरर विनोद खरेल, डिष्ट्रिक के–चिफ एडभाइजर ओम कुमार श्रेष्ठ , एरिया चिफ संगम न्यौपाने ,एरिया चिफ धिरज मल्लिक , लगायत अन्य पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे ।
लायन्स भैरहवा युथ वर्ष २०२१/२२ सचिव क्षितिज पाण्डे के सञ्चालन मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।