अयोध्या से भिट्ठामोड़ बनने बाली सड़क अव जटही तक बनेगी, निधि को गड़करी ने भरोसा दिलाया
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । अयोध्या से भिट्ठामोड़ तक बनने बाली फॉर लेन सड़क अव गिरिजा स्थान (फूलहर) होते हुए जटही तक बनेगी। गुरूवार को भारत के केन्द्रीय परिवहन से पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के बरिष्ठ नेता विमलेंद्र निधि ने नयी दिल्ली में मुलाकात कर इसके लिए आग्रह किए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गड़करी ने फोन से बिभाग के आला अधिकारियों से बात की है। निधि ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिले तथा नेपाल में अपार जलस्रोत है इस पर चर्चा की। दोनो देशों के बीच नदियों कीसमस्या पर बात की है। इन दिनों निधि भारत दौरा पर है। अयोध्या में राम लला मंदिर केपदाधिकारी चंपक राय से मुलाकात की तथा चांदी की पिनाक धनुष राम लला मंदिर में जनकपुरधाम की ओर से रखने के लिए आग्रह किए थे। जिसे स्वीकार करने आई जानकारी मिली है। इस दौरान जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास बैष्णव भी मौजूद थे।