नहीं घटेगा ईधन का मूल्यः आयल निगम
काठमांडू – नेपाल आयल निगम ने कहा है कि तत्काल इन्धन का मूल्य में कोई परिवत्र्तन नहीं किया जाएगा । इन्धन के मूल्य में अभी भी बहुत घाटा और बाकी ऋण को चुकाने के लिए मूल्य को यथावत ही रखा जाएगा ।
निगम ने बुधवार जारी हुए अपनी विज्ञप्ति में कहा है – इससे पहले प्राप्त हुए नए मूल्य सूची से निगम को १५ दिन में ६३ करोड़ ५८ लाख रुपया घाटा होने की वाली है ।
इन्धन खरिदने के बदले भारतीय आयल निगम (आइओसी) का अभी भी २३ अरब ऋण बाकी है इसकी भी जानकारी निगम ने दी है । निगम ने सर्वसाधारण से भी मंहगे इन्धन के खपत कम करने का अनुरोध किया है ।