यूरोप में तूफान आने से १३ लोगों की गई जान
मध्य यूरोप में गुरुवार को आए भीषण तूफान में कम से कम १३ लोगों की मौत हो गई । इतनी ही संख्या में लोग घायल भी हुए हैं । बहुत से घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।
फ्रांस के कोर्सीका टापु में गुरुवार सुबह आए भीषण तूफान और तेज हवाओं के कारण पाँच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हैं । स्थानीय मीडिया ने कोर्सीकन पुलिस ने जानकारी दी कि लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद गुरुवार को बिजली गिरने पाँच लोगों की मौत हो गई है ।
इसी तरह इटली के टुस्कनी क्षेत्र मेंआए तेज तूफान से दो व्यक्ति की जान चली गई और १८ लोग घाायल हैं । दक्षिणी आस्ट्रिया में तीन वयस्क , दो छोटे बच्चों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हैं ।
इटली के ही लुक्का में एक पुरुष और कारारा में एक महिला की पेड़ गिरने से मौत हो गई है इटालियन संचारमाध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है ।