डा. भट्टराई अनुशासनहीन और अराजक तत्व हैंः यादव
काठमांडू, १९ अगस्त । जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा है कि डा. बाबुराम भट्टराई एक अनुशासनहीन और अराजक तत्व हैं । काठमांडू में जारी पार्टी की राजनीतिक समिति बैठक में एक प्रस्ताव पेश करते हुए उन्होंने डा. भट्टराई के ऊपर ऐसा आरोप लगाया है । उनका कहना है कि स्थानीय चुनाव से पहले से ही डा. भट्टराई तथा उनके समूह की ओर से पार्टी में समस्या खड़ा किया जा रहा था, जिसके चलते पार्टी को क्रियाशील बनाने के लिए समस्या हो गया । उन्होंने कहा है– ‘कई जिलों में तो पार्टी जीवन ही अवरुद्ध हो गया ।’
अध्यक्ष यादव ने दावा किया है कि पार्टी अनुशासन के विपरित अराजक गतिविधि में संलग्न डा. भट्टराई के ऊपर कारवाही करने के बाद पार्टी गतिशील होने लगी है । अपने दस्तावेज में उन्होंने यह भी कहा है कि अब पार्टी के भीतर एक व्यक्ति और एक पद संबंधी अवधारणा को ईमानदारिता पूर्वक कार्यान्वयन करने की जरुरत है । इसके साथ साथ अध्यक्ष यादव ने चुनाव लक्षित ११ सूत्रीय कार्यायोजना, उम्मीदावार चयन की मापदण्ड, विभिन्न विभाग गठन जैसे प्रस्ताव को भी अपने दस्तावेज में समेटा है ।