गंडकी प्रदेश के चार जिलों में करीब सात घंटे से बिजली सेवा बाधित
गंडकी प्रदेश के चार जिलों पर्वत, बागलुङ, म्याग्दी और मुस्ताङ में करीब सात घंटे से बिजली सेवा बाधित है .
नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पर्वतीय वितरण केंद्र के प्रमुख शिवनारायण गोशली के अनुसार 132 केवी माडी-पोखरा पारेषण लाइन बाधित होने से गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे से चार जिलों में बिजली काट दी गई है .
गोशली ने कहा कि मोदी गाँव पालिका परबत से पोखरा को जोड़ने वाली लाइन में समस्या थी, लेकिन समस्या एक ही जगह पर नहीं थी. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पोखरा से मोदी तक की लाइन टूटी, टावर गिरा या कुछ और हुआ। उन्होंने कहा कि जिस रास्ते पर लाइन बढ़ाई गई है उस रास्ते पर चलकर तकनीकी टीम खराबी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मंगलवार से लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली लाइन में समस्या का पता लगाना मुश्किल हो रहा है. बारिश के कारण मरम्मत करने वाले कर्मियों को परेशानी हुई।