राष्ट्रपति भंडारी मिलेंगी जसपा के नेताओं से
काठमांडू, ८ सितंबर । राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने आज जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा करने वाली हैं । राष्ट्रपति भण्डारी नागरिकता विधेयक के विषय को लेकर पिछले कुछ दिनों से विभिन्न दल के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा परिचर्चा कर रही हैं ।
इससे पहले प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय सभा से पारित कर प्रमाणीकरण के लिए राष्ट्रपति भण्डारी को भेजा था । इस विधेयक पर और बहस होनी चाहिए ये कहकर भण्डारी ने प्रतिनिधिसभा में वापस भेज दिया था । प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय सभा ने पुनः विधेयक को हुबहु पारित कर किया है था ।
राष्ट्रपति भण्डारी ने विधेयक प्रमाणीकरण करें की न करें के विषय में दलों से परामर्श ले रही हैं । काँग्रेस, एमाले, माओवादी केन्द्र के साथ ही अन्य छोटे छोटे दलों के साथ भी राष्ट्रपति भण्डारी चर्चा कर रहीं हैं ।
नागरिकता के विषय में चर्चा के लिए आज दो बजे जसपा के नेताओं से मिलने वाली हैं । ये जानकारी जसपा के कार्यकारिणी सदस्य रामसहाय यादव ने दी है ।