भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डे का नेपाल भ्रमण सम्पन्न
काठमांडू, 23 भाद्र ।भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डे अपनी पाँच दिन की नेपाल यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। जनरल पाण्डे ने नेपाली सेना के निमन्त्रण पर नेपाल का भ्रमण किया।
जनरल पाण्डे मिति २०७९ भाद्र २२ गते पोखरास्थित भारतीय पेन्सन वितरण कार्यालय का भ्रमण किया । वहाँ उन्होंने भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक को सम्बोधन किया साथ ही वीरता अवार्ड के विजेता को सम्मान प्रदान किया। जनरल पाण्डे की धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना पाण्डे ने भी उस कार्यक्रम में उपस्थित वीर नारी का सम्मान किया । जनरल पाण्डे ने गोर्खा सैनिक की वीरता, साहस और समर्पण की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा किया । उसी दिन उन्होंने नेपाली सेना का पोखरा में अवस्थित मध्य कमाण्ड हेडक्वार्टर का भी भ्रमण किया तथा कर्मचारी के साथ अन्तरक्रिया किया ।
सेनाध्यक्ष पाण्डे ने भूतपूर्व सैनिक योगदान स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) अन्तर्गत के पोलिक्लिनिक को तीन एम्बुलेन्स (मोबाइल मेडिकल युनिट) हस्तान्तरण किया ।