निर्वाचन के लिए गठबंधन आवश्यक– देउवा
काठमांडू, १० सितंबर
प्रधानमन्त्री एवं नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबन्धन को तोड़ने का षडयन्त्र हो रहा है । नेपाली कांग्रेस चितवन ने शुक्रबार को हुए एक कार्यक्रम ‘जनताको साथमा कांग्रेस अभियान’के समापन एवं विशेष सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने गठबन्धन के विरोध में नहीं बोलने के लिए नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है ।
गठबन्धन को तोड़ने के साथ ही कांग्रेस पार्टी को खत्म करने का षड्यन्त्र हो रहा है इसके बारे में प्रधानमन्त्री देउवा ने कहा , बहुत प्रयास के बाद तो अभी पार्टी की अवस्था सुदृढ़ हुई है , इसे खत्म करके क्या होगा ? इसलिए गठबन्धन के विरुद्ध बोलने की कोई बात नहीं है ।
उन्होंने कहा है कि गठबन्धन से पार्टी को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो इस ओर हमें ध्यान देना चाहिए या उस ओर लगना चाहिए । उन्होंने कहा ‘गठबन्धन में ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने का हम प्रयास करेंगे लेकिन गठबंधन किसी भी हाल में न टूटेगा न तोड़ना चाहिए । इसमें बहुत बड़ा सहयोग मिला है । गठबन्धन तोड़ने की बात किसी को नहीं करनी चाहिए । उन्होंने पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता को एक होकर निर्वाचन में भाग लेने का आग्रह किया है । नेता तथा कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए देउवा नेबताया कि – गठबन्धन आगे बढ़ने से सभी जगहों पर कांग्रेस की सरकार बनने की सम्भावना है ।
कांग्रेस को मजबूत और बड़ी पार्टी बनाने के लिए गठबन्धन आवश्यक है । भ्रम के पीछे नहीं लगने का भी उन्होंने सभी से आग्रह किया