काठमांडू, 23 सितम्बर 022। भारत के राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की 114वीं जयन्ती तथा हिंदी सप्ताह 2022 के समापन के उपलक्ष्य में भारतीय दूतावास द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2022 को दूतावास के स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारत के राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म २३ सितम्बर १९०८ को बिहार, बेगुसराय, सिमरिया में हुआ था । साहित्य के सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ से सम्मानित महाकवि दिनकर ने हिन्दी साहित्य ही नहीं, विश्व के साहित्य जगत में अपनी पहचान बनाई और हिन्दी साहित्य को समृद्ध किया । भारतीय दूतावास सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा १४ सितम्बर हिन्दी दिवस से पिछले एक सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अंतिम श्रृंखला में आज दिनकर जयंती मनाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के गरिमामय पद को नेपाली साहित्य के जाने माने साहित्यकार शैलेन्द्र साकार जी की उपस्थिति थी । कार्यक्रम में पीआइसी विंग के प्रथम सचिव श्री साहिल कुमार, आइसीसीआर की अध्यक्ष श्री आसावरी वापट, हिन्दी केन्द्रीय विभाग से डा.श्वेता दीप्ति, मैथिली के जानेमाने साहित्यकार एवं प्राज्ञ श्री धीरेन्द्र प्रेमर्षि, मधेशी आयोग की सदस्य श्री आभासेतु सिंह, हिन्दी अभियानी श्री रमण पाण्डेय, पद्मकन्या हिन्दी विभाग से श्री डिल्लीराम शर्मा, श्री कंचना झा, हिमालिनी के निदेशक श्री सच्चिदानन्द मिश्र, बीबीसी हिन्दी के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक श्री प्रकाश उपाध्याय, श्री विनोद विश्वकर्मा, माडर्न इन्डियन स्कूल हिन्द विभाग की श्री उषा शर्मा और छात्र तथा केन्द्रीय स्कूल के छात्र, भारतीय दूतावास सुरक्षा विभाग के अमित पटेल तथा कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति थी । कार्यक्रम में दिनकर सम्बन्धी वृत्तचित्र का प्रसारण किया गया । दिनककर की प्रमुख कृतियों की विशद चर्चा की गई । कार्यक्रम का सफल और सुन्दर संचालन अताशे श्री सत्येन्द्र दहिया जी ने किया आपने अपने सचालन से सभी श्रोताओं को बाँधे रखा I