नागरिकता विधेयक प्रमाणीकरण संबंधी रिट की सुनुवाई आज के लिए स्थगित
काठमांडू, २३ सितम्बर । नागरिकता विधेयक प्रमाणीकरण संबंधी रिट की सुनुवाई आज के लिए स्थागित हो गई है । अधिवक्ता सागर बराल, सुनिल रंजन सिंह, सुनिल कुमार यादव, देव शर्मा और सोनु रौनियार की ओर से दायर रिट में राष्ट्रपति की कदम (नागरिकता विधेयक अस्वीकृत) विरुद्ध है । रिट की सुनुवाई के लिए आज शुक्रकार का दिन तय की गई थी ।
दायर रिट में कहा गया है कि संसद् से पारित नागरिकता विधेयक अस्वीकृत कर राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने संविधान विरोधी काम किया है, इसीलिए उक्त निर्णय उत्प्रेषण की आदेश से बदर करना होगा । लेकिन आज कहा गया है कि उक्त रिट की सुनुवाई के क लिए समय अभाव है । रिट की सुनुवाई आगामी आइतबार के लिए फिर तय की गई है ।
इसीतरह आज के लिए ही तय सभामुख और उपसभामुख विरुद्ध की रिट की सुनुवाई भी स्थगित हुई है । सभामुख और उपसभामुख विरुद्ध कहा गया है कि संसद् का कार्यकाल खत्तम होने से भी वे लोग पद में कायम रह रहे हैं, इसीलिए उन लोगों की सम्पूर्ण सेवा सुविधा वापस किया जाए । सभामुख–उपसभामुख विरुद्ध दायर यह रिट की सुनुवाई भी फिर आइतबार के लिए तय की गई है ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)