Tue. Jan 21st, 2025

सभापति देउवा विरुद्ध शेखर समूह की बैठक स्वयम्भू में

शेखर कोइराला, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २३ सितम्बर । नेपाली कांग्रेस में संस्थापन इतर समूह पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा के प्रति सन्तुष्ट नहीं है । असन्तुष्ट समूह का नेतृत्व पार्टी नेता शेखर कोइराला कर रहे है । शेखर समूह से आबंद्ध नेताओं ने सभापति देउवा के ऊपर दबाब बनाने के लिए एक अलग ही भेला आयोजन किया है । भेला कल शनिबार के लिए तय हुआ है ।
भेला से एक दिन पहले आज शेखर के नेतागण स्वयम्भू इकठ्ठा हो गए हैं, चुनाव में होनेवाला टिकट वितरण संबंधी विषयों को लेकर यह भेला आयोजित है । आज आयोजित भेला की मुख्य उद्देश्य कल शनिबार के लिए तय भेला के संबंध में पूर्व तैयारी करनी है । प्राप्त सूचना अनुसार भेला में शेखर समूह से निकट केन्द्रीय सदस्य, जिला सभापति, पूर्व जिला सभापति, प्रदेश समिति के पदाधिकारी तथा भातृ संस्थाओं के प्रतिनिधि सहभागी हैं ।
सहभागी नेताओं का कहना है कि चुनाव में होनेवाला टिकट वितरण में सम्मानजनक हिस्सेदारी हो सके, इसी उद्देश्य से भेला का आयोजन हुआ है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: