रवीन्द्र मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने के लिए राप्रपा तैयार
काठमांडू, २३ सितम्बर । विवेकशील साझा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने के लिए राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा) तैयार हुई है । राप्रपा कार्य सम्पादन समिति बैठक में मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाकर राप्रपा में लाने के लिए पार्टी अध्यक्ष राजेन्द्र लिङ्देन ने प्रस्ताव किया था । उक्त प्रस्ताव को बैठक ने स्वीकृत किया है ।
बैठक के दौरान उपाध्यक्ष बुद्धिमान तामाङ ने कहा था कि मिश्र को राप्रपा में लाते वक्त वर्षों से राप्रपा में कार्यरत नेता–कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि मिश्र को पार्टी में प्रवेश कराने के लिए वह बाधक नहीं होना चाहते हैं, लेकिन इसके विपरित जो प्रचारबाजी हो रही है, उसके प्रति तामाङ ने असन्तुष्टि व्यक्त की । लेकिन सल्लाहकार परिषद् अध्यक्ष निरंजन थापा ने कहा है कि राप्रपा में निर्वाचित उपाध्यक्ष के अण्डर बनाकर ही मिश्र को पार्टी में प्रवेश देना चाहिए ।
स्मरणीय है, राप्रपा में बुद्धिमान तामाङ, विक्रम पाण्डे, ध्रुवबहादुर प्रधान और रोशन कार्की (चार) निर्वाचित उपाध्यक्ष हैं ।