उपेन्द्र यादव गोप्य स्थान में कर रहें हैं जसपा की बैठक
काठमांडू, १ अक्टूबर –जनता समाजवादी पार्टी नेपाल केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक होने वाली है । प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा के प्रत्यक्ष की ओर से उम्मीदवार चयन, पाँच दलीय गठबन्धन के साथ चुनावी तालमेल, समानुपातिक उम्मीदवारों की सूची संशोधनों के साथ अन्य विषयों में चर्चा होने की बात जसपा के प्रवक्ता मनिष सुमन ने बताया है । पार्टी कार्यालय में ही बैठक होने वाली थी लेकिन बाद में बैठक की जगह को बदला गया है ।
जसपा ने बैठक स्थल को गोप्य रखा है । अधिकांश टिकट के आकांक्षी काठमांडू में ही हैं । बैठक स्थल में ज्यदा भीड़भाड़ नहीं हो इसके कारण ही बैठक स्थल को दूसरे जगह ले जाया गया है ।
सत्ता गठबन्धन में जसपा के साथ बात नहीं मिली है । गठबन्धन ने जसपा को देशभर १५ सीट दिया है । जिसे जसपा ने स्वीकार नहीं किया है । जसपा ३० सीट की मांग कर रही थी जिसमें से मधेश प्रदेश में २० सीट मांग की थी ।इसमें दलों की सहमति नहीं बन रही है ।