जूली का जनसंपर्क अभियान तेज, जगह-जगह स्वागत
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । एमाले जसपा गठबंधन क्षेत्र तीन के प्रतिनिधि सभा केउम्मीदवार पूर्व मंत्री जूली कुमारी महतो सोमवार को जनकपुरधाम उप महा नगर पालिका बार्ड दो में जनसंपर्क (घर दैलो) अभियान किया। बार्ड दो के घर घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगी। जगह जगह बार्ड दो की जनता में फूल माला लगाकर स्वागत किया। कई जगह सम्मानित किये गये। जूली महतो के साथ प्रदेश सांसद के प्रत्याशी भी साथ में थे। पूर्व जि. वि. स. सभापति तथा समानुपातिक उम्मीदवार राम चरित्र साह, संविधान सभा सदस्य दिनेश साह, जनता समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष राम चंद्र पंजियार, एमाले से मेयर प्रत्याशी शिवशंकर साह हीरा, पूर्व मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार साह, सुरेंद्र भंडारी सहित कई नेता तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं की टोली साथ साथ थी।