Sat. Sep 7th, 2024

71 222 Dr. R.L. Sahu H.N. Sahu PL Chukeनेपालगन्ज,(बाँके जिला) पवन जायसवाल, २०७० चैत्र २९ गते ।
बाँके जिला में साहू समाज समिति बाके ने होली मिलन तथा स्वागत शुभकामना आदान प्रदान कार्यक्रम चैत्र २९ गते शनिवार को विभिन्न ब्यतित्वों को सम्मान किया ।
समिति ने साहू समाज समिति में विभिन्न क्षेत्रों से योगदान पहु“चाते आ रहे ब्यतित्वों को समिति अध्यक्ष हंशराम साहू के अध्यक्षता के अध्यक्षता में तथा पशु क्वारेन्टाइन बाँके नेपालगन्ज के डा. रामलोचन साह के प्रमुख आतिथ्य में सम्मान किया गया ।
सम्मातिन ब्यतित्वों में प्रमुख अतिथि डा. रामलोचन साह को समिति के अध्यक्ष हंशराम साहू ने दोसल्ला ओढाकर सम्मान किया था ।
इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार पूर्णलाल चूके, महेन्द्र बहुमुखी क्याम्पस नेपालगन्ज के प्रोफेसर अमर नाथ साह, समिति के वरिष्ठ सल्लाहकार हरि नारायण साहू, और रेडियो कृष्णसार एफ. एम. तथा जनमत अद्र्ध साप्ताहिक तथा हिमालिनी अन लाइन के प्रतिनिधि पवन जायसवाल लगायत लोगों को प्रमुख अतिथि साह ने दोसल्ला ओढाकर सम्मान किया था ।
इसी तरह तेली कल्याण समाज, नेपाल के केन्द्रीय सदस्य तथा समिति के सचिव बाबुराम साहू ने कार्यक्रम की सञ्चालन किया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: