11 वर्षीय अपहृत बालक का सुनसरी पुलिस ने किया सकुशल बरामद
हिमालिनी प्रतिनिधी कोशी प्रदेश नेपाल । सुनसरी जिला से अपह्रत 11 वर्षीय बालक को सुनसरी पुलिस सकुशल बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है । अपहरण का घटना 30 अप्रेल का है । 1 मई को सुनसरी भोक्राहा नरसिंह का बिंदेशर यादव ने जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी को अपने पुत्र का अपहरण और अपहरणकर्ता द्वारा व्हाट्सएप मेसेज पर फिरौती की मांग संबंधित जानकारी दिया । मामले को गंभीरता से लेते हुए सुनसरी पुलिस अपहरणकर्ताओं के तलास और बालक के बरामदगी हेतु 2 मई को समस्तीपुर जाकर बालक का सकुशल बरामदगी किया है । अपहरणकर्ता भारतीय नम्बर का वाहन से पांच लोग आए थे । व्हाट्सएप पर पच्चीस लाख रुपीए फिरौती की मांग किए जाने की बात बताई गई है ।
अपहरण में स्थानीय लोगो का संलिप्तता जिसका गिरफ्तारी हेतु अन्य जानकारी गुप्त रखा है ।
मामले का पुष्टि जिला प्रहरी कार्यालय सुनसरी का प्रवक्ता डीएसपी राज कुमार राई ने किया है । बताया गया है कि बालक के सकुशल बरामदगी हेतु सादा पोशाक में समस्तीपुर गए नेपाल पुलिस टीम में एक इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी व बल शामिल थे ।


