सभी के प्रयास से ही जनकपुरधाम स्वच्छ बन सकता है : मेयर
जनकपुरधामवासियों के सहयोग से ही जनकपुरधाम स्वच्छ और सुन्दर वन सकता है। उपयुक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को जनकपुरधाम उप महानगरपालिका वार्ड 23के बिन्घी में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के दौरान मेयर मनोज कुमार साह ने कहीं। मेयर मनोज कुमार साह ने कहा कि जनकपुरधाम स्वच्छ तभी बन सकता है जव प्रत्येक जनकपुरधाम इसमें पहल करें। उन्होंने कहा कि आप कूड़ा कचड़ा डस्टबिन में डालें। नगरपालिका की गाड़ी कचड़ा ले जायेंगी। अगर कचरा गाड़ी नहीं आयें तो इसकी शिकायत करें।मेयर ने कहा कि स्वच्छता दूत आपको जन चेतना जगाने के लिए आज सफाई कर रही है। बांकी अन्य दिनों की ज़िम्मेदारी आपको हैं। साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में नेपाली सेना, सशस्त्र प्रहरी बल, जनकपुरधाम उप महानगरपालिका ,जनकपुर युथ क्लव सहित कई संस्थाओं ने भाग लिया। साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में धनुषा केसीडीओ काशी नाथ दहाल, स्वच्छता दूत धीरेन्द्र साह,वार्ड 23के बार्डाध्यक्ष राघवेंद्र साह, नेकपा एमाले के नेता राम नंदन सिंह, नेपाली कांग्रेस के नेता राम केवल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।