छठिहार के बाद जानकी नवमी का हुआ समापन
गुरुवार की रात जनकपुरधाम के जानकी मंदिर, सिया रघुवर कुंज, सुंदर सदन,झूलन कुंज सहित अन्य मठ मंदिरों में माता जानकी का छठिहार धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर महिलाओं ने बधाई तथा मंगल गान गाया। छठिहार के बाद जानकी नवमी का समापन हुआ।इस अवसर पर सभी मठ मंदिरों में भंडारा का आयोजन किया गया है।
Loading...