आभा फाउंडेशन का वार्षिक उत्सव विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर समारोहपूर्वक सम्पन्न
हिमालिनी प्रतिनिधी कोशी प्रदेश नेपाल । नेपाल भारत के सीमावर्ती इलाका में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र जनचेतना व सामाजिक कार्य को ले चर्चित आभा फाउंडेशन अपना वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया । कार्यक्रम का अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष आभा अनुपमा ने किया । आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सांसद भीम पराजुली सहित अन्य विशिष्ठ अतिथि के हाथों किया गया । इस अवसर पर जनता बाल आधारभूत विद्यालय के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे तालिया बटोरी । इस मौके पर उक्त विद्यालय में अध्ययनरत निर्धन छात्र छात्राओं को 5100 का सहयोग राशि दिया गया । इस मौके पर विकलांग को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में कोशी अस्पताल बिराटनगर का कन्सलटेंट न्यूरो सर्जन चंद्रप्रकाश यादव , प्रधानाचार्य बीरेन्द्र कुमार मंडल , राष्ट्रीय सरसफाई अभियंता धीरेंद्र कुमार साह , अमेरिका निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पूजा शर्मा को समाज मे महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया । संचालन महिला अभियानी राधा मंडल कर रही थी । इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि प्राज्ञ गंगा सुबेदी , जिला समन्वय समिति उपाध्यक्ष उषा झा , मानवाधिकारवादी सोमराज थापा , चलचित्र संघ कोशी प्रफेश का अध्यक्ष अरुण प्रधान , साहित्यकार क्रमशः शिवनारायण पंडित ,रामबाबू दहाल , भरत गुरागाई , समाजसेवी द्वय गणेश साह , बसुंधरा झा मंचासीन थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में अम्बिका अधिकारी , पूजा बहार , सीता साह ,अम्बिका साह ,श्रद्धा खातिवाडा ,शारदा मंडल ,सरस्वती निरौला ,विप्रिया कर्ण , जिया पौद्दार आदि संस्था से जुड़े लोग सक्रिय दिखे ।इस मौके पर बलिउड एक्टर आभांश कुमार , लायन संजय साह , चांद इराकी सहित अन्य दर्जनों साहित्यकार , कलाकार व अन्य लोग मौजूद थे ।


