मंत्री चयन प्रक्रिया पर गगन थापा ने जताई आपत्ति
काठमांडू।




नेपाली कांग्रेस के महामंत्री गगन थापा ने मंत्रियों के चयन पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस के 9 मंत्रियों के चयन के बाद अपनी उपेक्षा किए जाने पर थापा ने नाराजगी व्यक्त की है ।
उन्होंने लिखा, “कई बार मुझे प्रक्रिया समझ में नहीं आई, कभी-कभी मुझे तरीका पसंद नहीं आया, कितने निर्णय मुझे पसंद नहीं आए, कई बार विरोध करने का मन हुआ, लेकिन हर बार सोचता था, ज़िम्मेदारी लेकर बैठा हूँ, इसलिए खामोश रहता था लेकिन अब तो हद हो गई है।
कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा निकट 6 लोग मन्त्री बने हैं और नेता शेखर कोइराला पक्ष के 3 लोग मन्त्री बने हैं ।
