Fri. Dec 1st, 2023

भानु भक्त की प्रतिमा स्थापना के लिए विभिन्न छात्र संगठनों ने मेयर को सौंपा ज्ञापन पत्र



जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। मंगलवार को विभिन्न पार्टियों से आवद्ध छात्र संगठनों ने भानु भक्त की प्रतिमा स्थापित करने हेतु जनकपुरधाम के नगर प्रमुख को उनके कार्यालय में ज्ञापन पत्र सौंपे।छात्र संगठनों ने कहा कि भानु भक्त की प्रतिमा के काम को आगे बढ़ाया जाए। इसके निर्माण में सभी छात्र संगठन सहयोग करेंगे।छात्र संगठनों ने नगर प्रमुख से आग्रह किया कि बाजार में अफवाह फैली है कि भानु भक्त प्रतिमा अव निर्माण नहीं होगा। ज्ञापन सौंपने वाले में नेपाल बिद्यार्थी संगठन,अनेरास्ववियू (नेकपा एमाले),अखिल क्रांतिकारी, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, अनेरास्ववियू (नेकपा एकीकृत समाजवादी), राष्ट्रीय प्रजातंत्र बिद्यार्थी संगठन,नेपाल समाजवादी विद्यार्थी यूनियन मधेश, नेपाल तरूण दल, राष्ट्रीय युवा संघ,वाई.सि.एल.यूथ फ़ोर्स तथा युवा संघ नेपाल शामिल थे। यहां उल्लेखनीय है कि जानकी नवमी के दिन नगर प्रमुख मनोज कुमार साह ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी,जनमत तथा तमलोपा के सैकड़ों कार्यकर्ता के विरोध के बीच जल्दीबाजी में भानु प्रतिमा का शिलान्यास किया था।उसके बाद मधेशवादी पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन ज़ारी रहा। जनकपुरधाम की जनता भी इसके निर्माण के पक्ष तथा विपक्ष में बंटे गये।मेयर ने सर्वदलीय बैठक के बाद तत्काल भानु प्रतिमा निर्माण पर रोक लगा दी है। जनकपुरधाम उप महानगरपालिका की 9वीं सभा द्वारा भानु भक्त प्रतिमा निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है तथा बजट विनियोजन भी हो चुका है। मधेशवादी दल प्रथम मधेश आन्दोलन में प्रथम शहीद रमेश महतो की प्रतिमा स्थापित करने के पक्ष में है।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: