सन्दीप लामिछाने के मुद्दें में आज होगी पेशी
काठमांडू, ७ जेठ




नेपाली राष्ट्रीय क्रिकेट टिम के पूर्व कप्तान सन्दीप लामिछाने के मुद्दे को लेकर आज अन्तिम बहस पेश की जाएगी । जिला अदालत काठमांडू में आज मुद्दे की पेशी होगी ।
गत ११ वैशाख में मुद्दे की अन्तिम बहस शुरु होने के बाद भी लगातार सुनुवाई नहीं हो पाई थी । संदीप पर बलात्कार का आरोप लगा हुआ है । सर्वोच्य अदालत ने जल्द से जल्द इस मुद्दें को खत्म करने का आदेश दे दिया है । लेकिन इस आदेश के बाद भी विभिन्न कारणों से मुद्दें की अन्तिम सुनुवाई प्रभावित होती आई है ।