Thu. Dec 7th, 2023

पूर्वराष्ट्रपति ओबामा सहित ५०० अमेरिका के लोगों पर रुस ने लगाए प्रतिबन्ध

काठमांडू, ७ जेठ

रुस ने अमेरिका के पूर्वराष्ट्रपति बाराक ओबामा सहित पाँच सौ लोगों पर प्रतिबन्ध लगाई है । रुस ने ओबामा सहित अमेरिका के सांसद, पत्रकार तथा थिंक ट्यांक के सदस्यों पर प्रतिबन्ध लगाई है ।
इससे पहले अमेरिका ने रुस के कम्पनी तथा व्यक्तियों पर प्रतिबन्ध लगाई थी । इसी के जवाब में रुस ने ओबामा के साथ ही अन्य पर भी प्रतिबन्ध लगाई है जिसकी जानकारी अन्तर्राष्ट्रीय सञ्चार माध्यमों द्वारा दी जा रही है ।

रुस द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जाने वालों में अमेरिकी एक्जीक्युटिभ ब्रान्च के सदस्य हैं । इसी तरह रुस ने अमेरिकी पत्रकारों पर भी प्रतिबन्ध लगाई है । प्रतिबन्ध में सीएनएन के एंकर एरिन बर्नेट भी हैं । कहा गया है कि रुसविरुद्ध भ्रामक प्रचार प्रसार उनके द्वारा किया जाता रहा है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: