उद्योग संगठन मोरंग के अध्यक्ष द्वारा पदभार ग्रहण, कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे मौजूद
माला मिश्रा/ वरुण मिश्रा कोशी प्रदेश । उद्योग संगठन मोरंग का 50 वी वार्षिकत्सव पर निर्वाचित अध्यक्ष राकेश सुराना सहित कार्यसमिति व मनोनीत सदस्यों को एक समारोह के बीच शपथ दिलाया गया । नव निर्वाचित अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया । इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिकमत कुमार कार्की , विशिष्ठ अतिथि कोशी प्रदेश के ही उद्योग , कृषि सहकारिता मंत्री भक्ति प्रसाद सिटोला सहित कई उद्योगी व्यपारी मौजूद थे । शपथ ग्रहण करने बालो में
नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष राजकुमार गोलछा, भोलेश्व दुलाल (भोला), बिपिन काबरा और कोषाध्यक्ष सुबोध कोइराला के अलावा संस्था की 16वीं कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित सुराना ने 3 लोगों को कार्यकारिणी समिति का सदस्य मनोनीत किया था जिसमे प्रतिभा रिजाल ओली, जयेंद्र शर्मा और सिद्धार्थ काबरा शामिल है । संस्था का अध्यक्ष सुयश प्याकुरेल ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो का विस्तार से चर्चा करते हुए सहयोगी सभी के प्रति आभार जताया जिसके बाद पद हस्तांतरण किया । इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश सुराना ने कहा कि जो जिम्मेवारी मिली है उसे भरसक पूरा करने का प्रयास करेंगे ।उद्योगिक क्षेत्र का विकास के लिए भारतीय क्षेत्र का रेल हो या अन्य उद्योगिक संगठन से सूचना आदान प्रदान कर विकास के कार्यो को आगे बढ़ाएंगे । उद्योगी व्यपारियो का समस्या को नेपाल सरकार तक पहुचा समस्या का समाधान के लिए हमेशा सक्रिय रहेंगे । उन्होंने अंत मे सभी सहयोगी के प्रति आभार जताया ।


