रेशम चौधरी जेल से रिहा

काठमाडौं । कैलाली के टीका पुर घटना में दोषी करार नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के संरक्षक तथा पूर्व सांसद रेशम चौधरी जेल से रिहा हो गए हैं। राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने गणतन्त्र दिवस के अवसर में कैद सजा माफी दी जिसके बाद रेशम चौधरी जेल से रिहा हुए हैं।मन्त्रिपरिषद् द्वारा रविवार सुबह रेशम चौधरी के १५ वर्ष कैद सजा को माफ करने की सिफारिश की गई थी ।



पाँच वर्ष ३ महीना जेल की सजा काट कर चौधरी की १४ वर्ष ९ महीना जेल सजा माफ की गईहै । रेशम चौधरी को लेने के लिए उनके पिता और माँ डिल्लीबजार कारागार पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिये नउपा के नेता कार्यकर्ता शुभेच्छुक डिल्लीबजार कारागार पहुंचे थे। रेशम का फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया।