धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

काठमाडौँ । १६ वां गणतन्त्र दिवस देश भर में विविध कार्यक्रम का आयोजन कर के मनाया जा रहा है। नेपाली जनता के बलिदान और संघर्ष से प्राप्त उपलब्धि के रूप में डेढ दशक से यह दिवस मनाया जा रहा है।
राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल की समुपस्थिति में काठमाडौँ के टुँडिखेल स्थित सैनिक मञ्च में गणतन्त्र मूल समारोह समिति द्वारा आज सुबह विशेष समारोह आयोजना कर गणतन्त्र दिवस भव्यरुप में मनाया गया।