आगामी अर्थिक बजट आज प्रस्तुत
काठमाडौं । देश का आगामी आर्थिक वर्ष का बजट आज घोषणा होने जा रहा है। संवैधानिक व्यवस्था अनुसार सरकार जेठ १५ गते आर्थिक वर्ष २०८०/८१ का बजट ला रही है।
अर्थमन्त्री डा.प्रकाशशरण महत आज के संघीय संसद की संयुक्त बैठक में आगामी आर्थिक वर्ष का बजट सार्वजनिक करेंगे । सरकार आगामी आर्थिक वर्ष के लिए निर्धारित सीमा के भीतर करीब १७ खर्ब बजट लाने की तैयारी की है।
Loading...