गणतंत्र के अवसर पर राष्ट्रपति ने शुभकामना व्यक्त की
काठमाडौँ । राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने १६ वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर स्वदेश तथा विदेश में रहने वाले सम्पूर्ण नेपाली जनता को हार्दिक बधाई तथा सुख, शान्ति और समृद्धि की शुभकामना व्यक्त की है।

राष्ट्रपति पौडेल ने शुभकामना सन्देश में लोकतान्त्रिक गणतन्त्र स्थापनार्थ अपने अमूल्य जीवन बलिदान करने और अमर के प्रति भावपूर्ण श्रद्धाञ्जली अर्पण किया है। राष्ट्रपति पौडेल ने गणतन्त्र स्थापना के लिए विभिन्न समय में आन्दोलन का नेतृत्व करने वाले राजनीतिक दल के नेतृत्व के प्रति सम्मान तथा उसमें सहभागी राजनीतिक कार्यकर्ता, नागरिक समाज के लोगों के योगदान की उच्च प्रशंसा की है।


