दाङ के तेल मिल में आग लगने से डेढ़ करोड़ से ज्यादा की क्षति

काठमांडू, १६ भादव
दाङ के तुलसीपुर–६ स्थित गणपति तेल मिल में शनिवार की सुबह करीब साढेÞ २ बजे आग लग गई । जैसे ही आग लगने की खबर लगी स्थानीय और प्रहरी ने पानी ट्यांकरों की सहयोग से आग पर नियन्त्रण कर लिया । सुबह चार बजे तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था ।
आग लगने से दो मंजिला भवन को बहुत नुकसान पहुँचा और दाल पिसने मशिन तथा तेल मिल में बहुत ज्यादा क्षति हुई है । आग लगने से लगभग उनका अनुसार लगभग डेढ़ करोड़ से ज्याद क्षति होने का अनुमान किया जा रहा है । वैसे प्रहरी का मानना है कि विद्युत सट होने के कारण से आग लगी होगी । घटना के बारे में और जानकारी आनी अभी बांकी है ।