आदित्य एल १, चाँद के बाद अब सूर्य की बारी

काठमांडू, १६ भादव
इसरो का पहला सूर्य मिशन आदित्य–एल १ शनिवार (२ सितंबर २०२३) यानी आज की सुबह ११ बजकर ५० मिनट पर श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा । यह भारत का पहला सोलर मिशन है ।
चांद के बाद भारत अब सूरज की ओर देख रहा है । चंद्रयान–३ फिलहाल चंद्रमा के राज जानने में बिजी है । शनिवार को सूर्य के सीक्रेट्स को पता करने के लिए आदित्य– एल १ को भेजा जाएगा । श्रीहरिकोटा के लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य– एल १ मिशन को लॉन्च किया जाएगा । इसरो ने लॉन्च करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है ं। इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ का कहना है कि – इसरो सौर मिशन ‘आदित्य–एल १ के लॉन्च के लिए तैयार है । रॉकेट और सैटेलाइट रेडी हैं । हमने लॉन्च के लिए अभ्यास भी पूरा कर लिया है । काउंटडाउन भी शुक्रवार की सुबह ११ बजकर ५० शुरू कर दिया गया है । यह भारत का पहला सूर्य मिशन है ।
क्या है इसरो का आदित्य– एल १ ?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान –(इसरो) ने देश के पहले सोलर मिशन को ’आदित्य– एल १ का नाम दिया है।
इसकी मदद से सूर्य के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जाएगी ।
आदित्य–एल १ मिशन को आज (२ सितंबर) २०२३ की सुबह ११ बजकर ५० मिनट लॉच किया जाएगा ।