काठमांडू तथा ललितपुर के इन जगहों पर होगी आज बत्ती गुल

काठमांडू, १६ भादव
काठमांडू तथा ललितपुर के कुछ जगहों पर आज बिजली नहीं रहेगी । प्राधिकरण के अनुसार आज साढ़े आठ घण्टें तक विधुत आपूर्ति बंद की जाएगी । लप्सीफेदी तथा चाँगुनारायण सबस्टेसन निर्माण आयोजना ने टेकु सबस्टेसन के स्तरोन्नति कर टेकु–स्युचाटार ६६ केभी लाइन १३२ के भीमा चार्ज करने का काम कर रही है । इसलिए रत्नपार्क सहित वितरण केन्द्र से होने वाले विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की प्राधिकरण ने जानकारी दी है ।
प्राधिकरण के अनुसार रत्नपार्क, कुलेश्वर, पुल्चोक तथा लगनखेल वितरण केन्द्र के अन्तर्गत पड़ने वाले फिडर में सुबह १० बजे से लेकर शाम साढ़े ६ बजे तक विद्युत् आपूर्ति बंद रहेगी । निर्धारित समय से पहले ही काम खत्म करके तत्काल ही विद्युत् आपूर्ति करने के बारे में प्राधिकरण ने जानकारी दी है ।