Mon. Sep 25th, 2023

नेम्वाङ का आज राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टि की जाएगी



काठमांडू, २८ भादव – संविधानसभा के अध्यक्ष, पूर्वसभामुख तथा नेकपा (एमाले)के उपाध्यक्ष सुवास नेम्वाङ की आज सुबह ११ बजे पशुपति आर्यघाट मे अत्येष्टि की जाएगी । सरकार ने नेम्वाङ का राजकीय सम्मान के साथ अन्येष्टि करने का निर्णय किया है तथा आज सार्वजनिक छुट्टी भी दी है । कल ही उनके दोनों पुत्र  नेपाल  आ पहुँचे । उनके पहुँचने के बाद ही नेम्वाङ के पार्थिव शरीर को निजी निवास बालुवाटार में रखा गया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: