प्रधानमन्त्री प्रचण्ड शनिवार को न्यूयोर्क प्रस्थान करेंगे

काठमांडू, २९ भादव – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ कल (शनिवार) को न्यूयोर्क के लिए प्रस्थान करेंगे । संयुक्त राष्ट्रसङ्घ के मुख्यालय न्यूयोर्क में संयुक्त राष्ट्रसङ्घ के ७८ वें महासभा में भाग लेने के लिए नेपाली प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करते हुए कल (शनिवार) को प्रस्थान करेंगे । वो २१ सितंबर को संयुक्त राष्ट्रसङ्घ के महासभा को सम्बोधन करेंगे । ये जानकारी परराष्ट्र मन्त्रालय ने दी है । इस महासभा में सामान्य बहस का विषय “विश्वव्यापी एकता का पुनर्निर्माण विश्वास और पूनर्जागृतः २०३० के एजेन्डा और इसके दृढ़ कालीन विकास लक्ष्य के साथ ही सभी के लिए शान्ति, समृद्धि, प्रगति को तीव्रता दिने” बनाया गया है ।
प्रधानमन्त्री दाहाल संयुक्त राष्ट्रसङ्घ के ७८वें महासभा के उद्घघाटन सत्र में भाग लेंगे । साथ ही १९ सेप्टेम्बर में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजन किए गए स्वागत समारोह में सहभागी होंगे ।
प्रधानमन्त्री दाहाल नेतृत्व के प्रतिनिधिमण्डल में उनकी पुत्री गङ्गा दाहाल,परराष्ट्रमन्त्री एनपी साउद, परराष्ट्र सचिव भरतराज पौड्याल और मन्त्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी होंगे ।