अमेरिका जाने से पहले प्रधानमन्त्री करेंगे संसद को सम्बोधन

काठमांडू, २९ भादव – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड संसद में सम्बोधन करेंगे । प्रधानमन्त्री दाहाल अमेरिका भ्रमण तथा उसके बाद चीन भ्रमण के बारे में जानकारी कराऐंगे । समसामयिक राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में सम्बोधन करेंगे । यह जानकारी प्रधानमन्त्री के सचिवालय ने दी है । प्रधानमंत्री ये सम्बोधन अब से कुछ ही देर में शुरु हो रही प्रतिनिधि सभा की बैठक में देंगे । प्रधानमन्त्री प्रचण्ड संयुक्त राष्ट्रसङ्घ ७८वें महासभा में भाग लेने के लिए शनिवार को प्रस्थान करेंगे ।